तुमसे मै हूँ , तुम मुझमें हो

Joy~
मैं क्या हूँ....
एक कहानी.... जिसे वक्त लिख रहा हैं. !
एक लम्हा.......जिसे जिंदगी जी रही हैं. !
एक एहसास....जिसे तुम्हारा दिल महसूस कर रहा हैं !
एक सूकुन.......जिसे तुम्हारे रूह का पनाह मिला हैं 

मैं क्या हूँ..... जबाब ही तो हूँ, तुम्हारे हर एक सवाल का !!

Hon~
तुम क्या हो,,मेरे लिये, ये मैं  बताती हूँ ..
तुम वो वक़्त हो ,जो मैने पहली बार जिया..
तुम वो अहसास हो, जिसने मुझे छूकर मुझे पाकीजा कर दिया
वो सुकून हो,जो जब मेरी रूह मे उतरा मुझे मुझसे मिला दिया.
तुम हर शय मे हो हर लय में हो मेरी हर कविता मे हो

तुमसे मै हूँ , तुम मुझमें हो !💞💞💞💖💕

#Jn #Love #Happiness #Soul #World #Smile #Eternallove #DeepLove #Foreverlove #Always #Honey #Nectar #Eternity



Comments

Popular posts from this blog

You have conquered on my heart and soul

Bae, you are my pride

Indeed my love, you are my most precious asset.