ये जींदगी है तो...
ये जींदगी है तो,
इसके रूप अनेक भी है,
कभी खुशी है,कभी गम भी है तो!
हारना हमारी आदत नही,
लङेगें,झुकेंगे,टुटेंगे भी,
फिर खङे उठेंगे !
दर्द की इंतेहा हैं,
कुछ इस तरह कि
दर्द बहुत है सीने में,
तकलिफ बहुत होती जीने में !
पर ये जींदगी है तो,
इसे जीने के लिए लङेंगे भी और जीतेंगे भी!
~Joy
#Jn #Life #Happinesss #Love #Honey #Nectar #Smile #World #Soul #Forever #Always #Eternallove #DeepLove
Comments
Post a Comment